फरेंदा में अनियंत्रित आटो पलटने से तीन लोग घायल

फरेंदा धानी रोड पर आटो पलटने से तीन यात्री घायल हो गए है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 April 2024, 8:49 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज) फरेंदा-धानी मार्ग पर स्थित छितही गांव के पास बुधवार की दोपहर आटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार तीन यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार फरेंदा से धानी जा रही आटो पर गोविंद वर्मा निवासी कल्लाखोर, खेसरहा, सिद्धार्थनगर, मिठ्ठू टोल चिड़िया बृजमनगंज व रामबरन निवासी भैरहवा नेपाल के लोग सवार थे।

आटो जैसे ही छितही गांव के पास पहुंची अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभीघायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।