अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन लोगों की मौत

राजस्थान के अजमेर जिले के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

Updated : 23 March 2023, 5:20 PM IST
google-preferred

राजस्थान: अजमेर जिले के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि केंद्रीय राजस्थान विश्वविद्यालय के पास सर्विस रोड पर तीन लोग खराब हुई एक पिकअप चालक की मदद के लिए रुके थे, कि इसी दौरान अज्ञात वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इससे दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान शंकर लाल (35), रामदयाल (34) और शिवराज (30) के रूप में की गई।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं और मामले की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 23 March 2023, 5:20 PM IST

Related News

No related posts found.