CBI ने की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रूपये की रिश्वतखोरी मामले में तीन लोग गिरफ्तार

यूपी के गोरखपुर से 50 हजार रूपये की रिश्वतखोरी मामले में तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2024, 8:53 AM IST

गोरखपुर: जिले में सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई की है। यहां सीबीआई द्वारा रिश्वतखोरी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक CBI ने 50 हजार रूपये की रिश्वतखोरी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी NHAI गोरखपुर के परियोजना निदेशक के निजी सहायक सहित तीन लोग हैं। इस मामले में कौन कौन शामिल है इसकी भी जांच जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम श्री बिजेंद्र सिंह, एनएचएआई, गोरखपुर के परियोजना निदेशक के निजी सहायक व श्री जय प्रताप सिंह चौहान, उप प्रबंधक, एनएचएआई आरओ, वाराणसी और श्री मुकेश कुमार, अधिकारी सहायक (संविदा कर्मचारी), एनएचएआई, आरओ वाराणसी हैं।

Published : 
  • 5 July 2024, 8:53 AM IST