दिल्ली में मुठभेड़ के बाद बवाना, बंबीहा गिरोह के तीन बदमाश पकड़े गए

डीएन ब्यूरो

नीरज बवाना और बंबीहा गिरोह के तीन अपराधियों को मुठभेड़ के बाद बाहरी दिल्ली के छावला गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली में मुठभेड़
दिल्ली में मुठभेड़


नयी दिल्ली: नीरज बवाना और बंबीहा गिरोह के तीन अपराधियों को मुठभेड़ के बाद बाहरी दिल्ली के छावला गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों की पहचान राहुल, अमन दहिया और जसबीर के रूप में हुई है। तीनों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। उनकी गिरफ्तारी साल की शुरुआत में बाहरी जिले के रणहौला पुलिस थाने में हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज होने के बाद हुई।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 27 फरवरी को शाम करीब 4.30 बजे एक व्यक्ति अपने चचेरे भाइयों के साथ अपने कार्यालय में बैठा था, तभी तीन हथियारबंद लोग अंदर घुस आए और उन पर गोलियां चला दीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने कहा कि तीनों अपराधी हरियाणा और दिल्ली में हत्या, जबरन वसूली, हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश और शस्त्र अधिनियम के मामलों में वांछित थे।










संबंधित समाचार