

बिहार के सीतामढ़ी जिले के मोहनपुर चौक के पास मंगलवार रात को एक टेंपो और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य व्यक्ति घायल हो गए।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सीतामढी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के मोहनपुर चौक के पास मंगलवार रात को एक टेंपो और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य व्यक्ति घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीतामढ़ी सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीपीओ) राम कृष्ण ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया, ‘‘मंगलवार रात करीब 10 बजे यह घटना तब हुई जब मोहनपुर चौक के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से उक्त टेम्पो टकरा गया।’’