अभिनेता से नेता बने इनोसेंट को अंतिम सम्मान देने के लिए उमड़ी हजारों लोगों की भीड़

पूर्व सांसद एवं वयोवृद्ध मलयाली अभिनेता इनोसेंट को अंतिम सम्मान देने के लिए इरिंजालकुडा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अभिनेता का रविवार को 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 March 2023, 12:48 PM IST
google-preferred

त्रिशूर: पूर्व सांसद एवं वयोवृद्ध मलयाली अभिनेता इनोसेंट को अंतिम सम्मान देने के लिए सोमवार को इरिंजालकुडा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अभिनेता का रविवार को 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

अभिनेता के पार्थिव शरीर को इरिंजलकुडा के टाउन हॉल में जनता के श्रद्धांजलि देने के बाद आज शाम उनके आवास ‘परपीडम’ लाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, राज्य के मंत्रियों, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, ममूटी और मोहनलाल सहित वरिष्ठ अभिनेताओं ने विभिन्न स्थानों पर अभिनेता को श्रद्धांजलि दी।

वरिष्ठ हस्तियों ने 2000 से 18 वर्षों तक एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (एएमएमए) के पूर्व अध्यक्ष इनोसेंट के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर भावनात्मक पोस्ट डाले।

अभिनेता का अंतिम संस्कार मंगलवार को इरिंजलकुडा में किया जाएगा।

No related posts found.