बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में हजारों लोगों ने अगरतला में रैली निकाली

इस्कॉन नेता चिन्मय प्रभु की तत्काल रिहाई और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को रोकने की मांग को लेकर हजारों लोगों ने सोमवार को त्रिपुरा की राजधानी में एक विशाल रैली निकाली।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 December 2024, 6:19 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: इस्कॉन नेता चिन्मय प्रभु की तत्काल रिहाई और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को रोकने की मांग को लेकर हजारों लोगों ने सोमवार को त्रिपुरा की राजधानी में एक विशाल रैली निकाली।

यह रैली विश्व हिंदू परिषद (VHP) से संबद्ध हिंदू संघर्ष समिति के बैनर तले बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त कार्यालय के पास निकाली गई।

पत्रकारों से बात करते हुए VHP के त्रिपुरा चैप्टर के सचिव शंकर रॉय ने कहा, "शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद से ही बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और हिंदू घरों पर हमले हो रहे हैं और व्यवसायों को लूटा जा रहा है।"

बांग्लादेश में सीमा सुरक्षा बल ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

Published : 
  • 2 December 2024, 6:19 PM IST

Advertisement
Advertisement