इस राज्य में होगा हजारों करोड़ रुपये का निवेश, लगाने नये कारखानें, पढ़ें पूरी डिटेल
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विनिर्माता मित्शुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया तमिलनाडु में करीब 1,891 करोड़ रुपये के निवेश से एक नया विनिर्माण संयंत्र लगाने जा रही है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
चेन्नई: इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विनिर्माता मित्शुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया तमिलनाडु में करीब 1,891 करोड़ रुपये के निवेश से एक नया विनिर्माण संयंत्र लगाने जा रही है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को तिरुवल्लुर जिले में स्थित इस संयंत्र की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आधारशिला रखी। इस मौके पर उद्योग मंत्री तंगम तेनारासु, अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) एस कृष्णन और मित्शुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया के प्रबंध निदेशक काजुहिको तामुरा भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें |
तमिलनाडु में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी ये स्टार्टअप कंपनी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस संयंत्र के लिए मित्शुबिशी के शीर्ष अधिकारियों ने राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए। करीब 52 एकड़ जमीन पर इस संयंत्र को विकसित किया जाएगा। इस संयंत्र में घरेलू इस्तेमाल वाले एयर कंडीशनर और कंप्रेसर बनाए जाएंगे।
मित्शुबिशी ने कहा कि वह पूरी तरह प्रत्यक्ष विदेश निवेश करते हुए इस संयंत्र पर 1,891 करोड़ रुपये लगाएगी। इससे 2,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा जिसमें से 60 प्रतिशत महिलाएं होंगी।
यह भी पढ़ें |
Automobile: ईवी कार के प्रॉडक्शन के लिए तमिलनाडु में हजारों करोड़ का निवेश करेगी OLA, पढ़ें पूरी डीटेल
मित्शुबिशी ने अक्टूबर, 2025 में इस संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि इसकी शुरुआती क्षमता तीन लाख एयर कंडीशनर और 6.5 लाख कंप्रेसर बनाने की होगी।