Ayushman Bharat Scheme: आयुष्मान भारत योजना के लिए इस राज्य सरकार ने बढ़ाई वार्षिक आय सीमा, पढ़ें पूरी डिटेल

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत वार्षिक आय सीमा 1.8 लाख रुपये से बढ़ा कर तीन लाख रुपये कर दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत वार्षिक आय सीमा 1.8 लाख रुपये से बढ़ा कर तीन लाख रुपये कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उनके इस कदम का उद्देश्य योजना के तहत राज्य में लाभार्थियों की संख्या बढ़ाना है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि खट्टर ने यमुनानगर जिले के बाकना गांव में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की।

खट्टर ने कहा कि इस घोषणा के साथ राज्य में आठ लाख और परिवारों को इसका लाभ मिलने की उम्मीद है, जिसके साथ आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना के तहत कुल लाभार्थी परिवारों की संख्या बढ़ कर 38 लाख पहुंच जाएगी।










संबंधित समाचार