कांग्रेस नेता को महंगी पड़ी ये टिप्पणी, पुलिस ने दर्ज किया मामला, जानिये पूरा अपडेट

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विश्वनाथन पेरुमल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 July 2023, 3:02 PM IST
google-preferred

कन्नूर: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विश्वनाथन पेरुमल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

विपक्षी दल कांग्रेस के यहां हालिया विरोध प्रदर्शन के दौरान पेरुमल ने राज्य के बहुचर्चित सोना तस्करी मामले की मुख्य आरोपी सपना सुरेश तथा विजयन को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने  बताया,‘‘ टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’’

उन पर सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एक स्थानीय पदाधिकारी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया। पेरुमल कांचीपुरम से लोकसभा के पूर्व सदस्य हैं और केरल तथा लक्षद्वीप में एआईसीसी के प्रभारी सचिव हैं।

Published : 

No related posts found.