Sports Buzz: गेंद पर लार के इस्तेमाल के खिलाफ हैं ये खिलाड़ी, गेंदबाजों को लेकर कही ये बात..

डीएन ब्यूरो

कोविड-19 के बाद गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने पर ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने ऐतराज जताया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध (फाइल फोटो)
गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा है कि कोविड-19 के बाद गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने से गेंदबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और इसके लिए किसी अन्य किसी विकल्प की तलाश किये जाने की जरूरत है।

यह भी पढ़ेंः पुजारा के सामने गेंदबाजी करने में परेशानी हुई: कमिंस 

यह भी पढ़ें | ब्रायन लारा का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के सवाल पर, डेविड वॉर्नर ने ने लिया इस भारतीय खिलाड़ी का नाम

उन्होनें कहा कि- मैं मानता हूं कि स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है लेकिन हम ऐसी स्थिति में हैं जहां कोरोना के बाद की चीजों पर विचार किया जा रहा है कि खेल में बदलाव आएगा और मैं इससे सहमत हूं। लेकिन मैं सोचता हूं कि कुछ अन्य विकल्प भी होना चाहिए। जबतक गेंद चमकाने के लिए लार या कोई अन्य पदार्थ उपलब्ध है तब तक मुझे कोई दिक्कत नहीं।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस

27 वर्ष के कमिंस ने अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में क्रिकेट से जुड़ी बातों को शेयर किया है।

यह भी पढ़ें | Sports Buzz: सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ब्रेट ली ने इस भारतीय खिलाड़ी का लिया नाम










संबंधित समाचार