गुजरात में शेरों की गतिविधियों पर इस तरह रखी जायेगी निगरानी, जानिये इस खास योजना के बारे में

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने बृहस्पतिवार को विश्व शेर दिवस के मौके पर एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की जिसके जरिए शेरों की गतिविधियों की निगरानी की जा सकेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 August 2023, 6:48 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने बृहस्पतिवार को विश्व शेर दिवस के मौके पर एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की जिसके जरिए शेरों की गतिविधियों की निगरानी की जा सकेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गांधीनगर में आयोजित एक समारोह में 'सिंह सूचना' नाम के इस ऐप की शुरुआत की गई।

मुख्यमंत्री ने गिर-सोमनाथ जिले के ऊना कस्बे के समीप शेर सफारी पार्क स्थापित किए जाने की भी घोषणा की, जिससे सासन-गिर में गिर राष्ट्रीय उद्यान पर बोझ को कम करने में मदद मिलेगी।

ऐप शुरू करने के बाद पटेल ने कहा, ''सिंह सूचना ऐप का इस्तेमाल कर आम लोग अपने इलाके में शेरों की गतिविधियों के बारे में सीधे वन विभाग को सूचित कर सकते हैं, जिससे वक्त पर कदम उठाए जा सकते हैं। इस मोबाइल ऐप से हमें शेरों की स्थिति का पता लगाने और प्राधिकारियों को इंसान-जानवर के बीच संघर्ष को रोकने में मदद मिलेगी।''

उन्होंने कहा, ''सासन-गिर में पर्यटकों के बोझ को कम करने के लिए राज्य सरकार ने गिर वन के पूर्वी छोर पर शेरों के एक अन्य सफारी पार्क को स्थापित करने की परियोजना को मंजूरी दी है। यह सफारी पार्क गिर-सोमनाथ जिले के ऊना तालुका के नलिया-मांडवी गांव के समीप स्थापित किया जाएगा।''

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए 'प्रोजेक्ट लॉयन' के अंतर्गत 2900 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। एशियाई शेर केवल गुजरात में ही पाए जाते हैं।

Published : 
  • 10 August 2023, 6:48 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement