Health: इस देसी मिश्रण से ना सिर्फ बिमारियां होंगी दूर, बल्कि शरीर भी रहेगा स्वस्थ

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का निवास होता है। जिस व्यक्ति की काया निरोग रहती है, वह हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है। क्योंकि स्वस्थ व्यक्ति का ही शरीर और दिमाग पूर्ण सक्रिय रहता है। आज हम डाइनामाइट न्यूज़ पर आपको एक ऐसा देसी मिश्रण बताएंगे जिससे बहुत सारी बीमारियां नहीं होती है और हमारे शरीर को भी हेल्दी रखता है..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2020, 6:08 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग हर किसी को आगे बढ़ने में मदद करता है। इसलिए जरूरी है कि हम अपना ख्याल रखें और शरीर को स्वस्थ्य रखें। आइए आज हम उन्हीं देसी तरीकों के बारे में बताते हैं, जो आपको स्वस्थ बनाते हैं।

ये  मिश्रण है मेथी दाना, अजवाइन और कालीजीरी का। आप इन तीनों को बराबर मात्रा में लेकर मिक्स चूरन बना ले। अब इस मिश्रण को एयर तटित डब्बें में डाल लें।

1. मेथी में कई तरह के गुण और पोषक तत्व पाए जाते हैं। जैसे कैरोटीन, कॉपर, जिंक, सोडियम, फोलिक एसिड और मैग्नीशियम आदि।

मेथी दाना,अजवाइन और कालीजीरी

2. मेथी में में मौजूद आयरन और कैल्शियम के पोषक तत्व हड्डियों को स्वस्थ व मजबूत बनाते हैं। इसके साथ ही मेथी के दाने जोड़ों में होने वाली सूजन को भी कम करने में भी सहायक होते हैं।  

3. काली जीरी भृङ्गराज कुल की आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है। आयुर्वेद में काली जीरी का दूसरा नाम अरण्यजीरक हैं।