इस फाइनेंस बैंक ने कमाया रिकॉर्ड तोड़ लाभ, जानें पूरा अपडेट

एयू स्माल फाइनेंस बैंक ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 23 प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ 425 करोड़ रुपये का तिमाही मुनाफा कमाया जो उसका सर्वाधिक तिमाही लाभ है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 April 2023, 1:31 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: एयू स्माल फाइनेंस बैंक ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 23 प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ 425 करोड़ रुपये का तिमाही मुनाफा कमाया जो उसका सर्वाधिक तिमाही लाभ है।

बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में उसे 346 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

बैंक ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि 2022-23 के समूचे वित्त वर्ष में उसका कुल लाभ सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 1,428 करोड़ रुपये रहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बैंक की मार्च, 2023 में सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 1.66 प्रतिशत रहीं जबकि मार्च, 2022 में यह 1.98 प्रतिशत पर थीं।