गोरखपुर में चोरों ने लाखों की नकदी और जेवरात पर किए हाथ साफ

यूपी के गोरखपुर में मंगलवार सुबह चोरी की बड़ी वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 October 2024, 3:43 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद में मंगलवार सुबह कोतवाली थानाक्षेत्र स्थित दुर्गाबाड़ी चौक के पास चोरों ने चोरी (Theft) की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों (Thieves) ने खाटू श्याम इंटरप्राइजेज (Khatu Shyam Enterprises) को निशाना बनाते हुए 45.40 लाख रुपये की नकदी और सोने-चांदी के सिक्कों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस बड़ी घटना से इलाके में पूरे इलाके (Area) में हड़कंप मचा दिया। चोरी की वारदात (Crime) पास में लगे कैमरे में कैद हो गया। पुलिस (Police) मामले की जांच में जटी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वारदात कोतवाली थानाक्षेत्र के दुर्गाबाड़ी चौक (Durgabari Chowk of Kotwali police station area) के पास की है। 

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 3 बजे चोर बीच बाजार खाटू श्याम इंटरप्राइजेज दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे और 45.40 लाख नकदी समेत सोना चांदी ले उड़े। 

जानकारी के अनुसार श्याम इंटरप्राइजेज  के मालिक पवन टेबड़ीवाल ने बताया कि उन्हें सुबह कर्मचारियों से सूचना मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। जब वह दुकान पर पहुंचे तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। उन्होंने देखा कि दुकान के अंदर-बाहर के सभी ताले टूटे हुए थे और लॉकर से 45.40 लाख रुपये गायब थे।

उन्होंने बताया कि यह कैश तीन दिनों की बिक्री का था। इसके अलावा व्यापारियों को त्योहार पर बांटने के लिए रखा सोने और चांदी का सिक्का भी चोर अपने साथ ले गए।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ जांच शुरू की। एसपी सिटी अभिनव त्यागी, सीओ कोतवाली और पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने खुलासा किया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर जांच को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।

पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाला जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में डाला जाएगा। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 23 October 2024, 3:43 PM IST