

अगर आप भी किचन को चमकाने की जिद्द रखते हैं और रिजल्ट आपका साथ नहीं दे रहा है तो इन उपाय को जरूर फॉलो करें। पहले से अधिक चमकने लगेगा आपका किचन, उपाय जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्लीः किचन की साफ-सफाई करना एक महिला के लिए सबसे मुश्किल टास्क होता है, जिसमें उनकी काफी मेहनत लगती है। हर कोई चाहता है कि उसका किचन एकदम नया जैसा लगे, जिसके लिए महिलाएं बाहर से किचन क्लीनिर को भी बुलाती है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, किचन में सबसे ज्यादा गंदा वॉश एरिया होता है, जिसमें पानी के दाग, जंक और मैला जमा हो जाता है। यह दिखने में काफी खराब लगता है और हेल्थ के लिए भी नुकसानदायक है। यह परेशानी केवल किचन में ही नहीं बल्कि बाथरूम और अन्य जगहें पर भी देखने को मिलती है, जहां पानी का काम अधिक होता है।
यदि आप भी इस समस्या से परेशान है और इसका हल ढूंढ रहे हैं तो आइए हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से नल या वॉश एरिया में जमे दाग-धब्बों और गंदगी से छुटकारा पा सकते हैं।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल सबसे ज्यादा साफ-सफाई में होता है जो बेहद कारगार भी है। यदि आप किचन वॉश एरिया को साफ करना चाहते हैं तो बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर अच्छे से एक पेस्ट बना लें और उसे साफ करना शुरू कर दें। इस उपाय से आपका किचन पहले से भी ज्यादा चमकने लगेगा।
विनेगर का इस्तेमाल
नल या किचन के अन्य एरिया को साफ करने के लिए विनेगर सबसे बेस्ट चीज पानी जाती है, क्योंकि यह हर तरह के दाग-धब्बों को आसानी से हटा देता है। इसके लिए आप एक कटोरी में विनेगर और पानी डालकर एक घोल तैयार कर लें उसे एक सक्रब की मदद से क्लीन करें। देखना आपका किचन नया जैसा हो जाएगा।
नींबू का इस्तेमाल
नल पर जमी गंदगी और दाग को दूर करने के लिए नींबू का रस अब तक का बेस्ट उपाय है, जिसे कई लोग फॉलो भी करते हैं। नींबू के इस्तेमाल से आप आराम से किसी भी गंदगी को साफ कर पाएंगे और साथ ही स्मैल को भी दूर कर पाएंगे। नींबू के रस में नमक मिलाकर नल में 10 मिनट स्क्रब करें और उसके बाद वॉश करें।