Chinese App ban in India: भारत में बैन हुए ये चीनी एप्स, यहां देखें सूची

डीएन ब्यूरो

भारत-चीन सीमा विवाद के बाद भारत सरकार ने चीन के स्वामित्व वाली 59 मोबाइल एप को बैन कर चीन को एक बड़ा झटका दिया है। जानिए कौन-कौन से एप हैं इस लिस्ट में शामिल..

59 एप पर लगा बैन

लद्दाख में चीन के साथ जारी तनातनी के बीच सरकार ने चीन के 59 एप पर प्रतिबंध लगा दिया।

टिक-टॉक

भारत में इस समय सबसे ज्यादा लोकप्रिय एप टिक-टॉक है। ये चीनी ऐप है जिसे वहां की कंपनी Bytedance ने तैयार किया है।

यूसी ब्राउजर

यूसी ब्राउजर एक मोबाइल ब्राउजर है। भारत में गूगल क्रोम के बाद यूसी ब्राउजर टॉप ब्राउजरों में से एक है।

हेलो एप

हेलो भी एक तरह का सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म है।

शेयरइट

ये एप फोटो, वीडियो, फाइल या किसी तरह की कोई मोबाइल एप्लीकेशन शेयर करने के काम आती है।

कैमस्कैनर (CamScanner)

कैमस्कैनर की मदद से यूजर किसी डॉक्यूमेंट को आसानी से स्कैन कर किसी भी वेबसाइट पर अपलोड कर सकता है।

ब्यूटी प्लस एप

ब्यूटीप्लस एक तरह की फोटो एडिटिंग और सेल्फी फिल्टर वाली एप है।

यूवीडियो (UVideo)

इस एप के जरिए यूजर छोटी-छोटी वीडियो को डाउनलोड कर अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर शेयर कर सकता है।








संबंधित समाचार