एकता कपूर की फिल्म में काम करेंगे बाॅलीवुड के ये खिलाड़ी

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर फिल्मकार एकता कपूर की फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं।

Updated : 26 February 2020, 11:19 AM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर फिल्मकार एकता कपूर की फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं।अक्षय कुमार अगले दो सालों के लिए पूरी तरह से व्यस्त हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में सूर्यवंशी, लक्ष्मी बॉम्ब, बच्चन पांडे, बेल बॉटम, पृथ्वीराज और हेराफेरी 3 जैसी फिल्में शामिल है। अक्षय की इस लिस्ट में एकता कपूर की फिल्म का नाम भी जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार और एकता कपूर इस फिल्म के साथ ही अपने रियूनियन की तैयारियां कर रहे हैं। दोनों ने पहले फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन बॉलीवुड में काम किया था।

यह भी पढ़ें: आशिकी 3 में रोमांस करती नजर आएगी बॉलीवुड की ये नई जोड़ी

चर्चा है कि अक्षय ने यह फिल्म 10 दिन पहले साइन की है। इस फिल्म के लिए लॉजिस्टिक्स की तैयारियां हो रही हैं और स्क्रिप्ट को फाइनल किया जा रहा है और माना जा रहा है कि फिल्म का बजट काफी बड़ा होगा। फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक करेंगे।

यह भी पढ़ें: आनंद एल राय की फिल्म में रोमांस करती नजर आएंगी ये एक्ट्रेस

अक्षय इस फिल्म की शूटिंग को भी स्टार्ट टू फिनिश शेड्यूल में पूरा करेंगे। अक्षय और एकता ने कई जॉनर्स भी एक साथ डिस्कस किए थे और आखिरकार एक्शन-कॉमेडी पर दोनों की सहमति हुई थी। माना जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरु होगी और इसे 2021 के सेकेंड हाफ में रिलीज करने की तैयारी है। (वार्ता)

Published : 
  • 26 February 2020, 11:19 AM IST