आशिकी 3 में रोमांस करती नजर आएगी बॉलीवुड की ये नई जोड़ी

बॉलीवुड निर्देशक मोहित सूरी ने कहा है कि वह सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट को लेकर आशिकी 3 बना सकते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने करण जौहर की

Updated : 24 February 2020, 2:30 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड निर्देशक मोहित सूरी ने कहा है कि वह सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट को लेकर आशिकी 3 बना सकते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। बॉलीवुड में चर्चा है कि मोहित सूरी सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट को लेकर आशिकी 3 बना सकते हैं।

मोहित सूरी ने कहा कि सिद्धार्थ मल्होत्रा उनके दोस्त हैं लेकिन अभी फिल्म की कास्ट कन्फर्म नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि वह स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और इस पर काम शुरू करने से पहले इसे ठीक करने की जरुरत है। आलिया भट्ट इस समय रणबीर कपूर के साथ रोमांस को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे।

वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म शेरशाह में बिजी हैं। सिद्धार्थ के साथ फिल्म में कियारा आडवाणी और जावेद जाफरी दिखाई देंगे। (वार्ता)

Published : 
  • 24 February 2020, 2:30 PM IST