भारतीय सैनिकों के लिए लद्दाख में बनाए गए स्पेशल घर, कपकपाती ठंड में भी मिलेगी राहत

लद्दाख जैसी सर्द जगहों पर हमारे देश के सैनिक दिन-रात देश की सेवा करते हैं। इस वजह से यहां तैनात जवानों के लिए भारतीय सेना ने एक खास तरह के आवास की व्यवस्था की है। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 18 November 2020, 4:49 PM IST
google-preferred

लद्दाखः भारतीय सेना ने ठिठुरन वाली सर्दियों से बचने के लिए लद्दाख में तैनात सभी सैनिकों के लिए आवास सुविधाओं की स्थापना पूरी कर ली है। 

सर्दियों में तापमान में भारी गिरावट को देखते हुए भारतीय सेना ने यहां तैनात हजारों सैनिकों के लिए आधुनिक आवास की व्यवस्था की है। इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि- सालों से यहां बनाए जा रहे समुचित व्यवस्थाओं वाले स्मार्ट कैंप्स के अलावा आधुनिक आवासीय प्रबंध भी किए गए हैं, जिनमें बिजली, पानी, हिटिंग फैसिलिटी, हेल्थ और हाइजीन का अच्छा ध्यान रखा गया है। सैनिकों को किसी चीज का अभाव नहीं है और वे किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा- सर्दियों में तैनात सैनिकों की परिचालन क्षमता सुनिश्चित करने के लिए, भारतीय सेना ने सेक्टर में तैनात सभी सैनिकों के लिए आवास सुविधाओं की स्थापना पूरी कर ली है।

Published : 
  • 18 November 2020, 4:49 PM IST

Advertisement
Advertisement