देशी शराब की दुकान के पास शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस, लोग लगा रहे अटकलें

महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र की एक देशी शराब की दुकान के पास एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 May 2024, 7:36 PM IST
google-preferred

भिटौली (महराजगंज): थाना क्षेत्र के धरमपुर स्थित देशी शराब के पास एक युवक का शव गुरूवार को मिला है।

पुलिस इसे सुबह का मामला बता रही है जबकि स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दोपहर को पुलिस को दी है।

दोनों बिंदुओं को लेकर अब क्षेत्र में तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष भिटौली पंकज गुप्ता ने बताया कि मृतक विद्यासागर उम्र करीब 46 वर्ष निवासी मिर्जापुर पकडी के शव को कब्जे में पीएम के लिए भेजा गया है।

रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों की जानकारी होगी। 

Published : 
  • 16 May 2024, 7:36 PM IST

Advertisement
Advertisement