जंगल में निर्माणाधीन पुलिया के पास मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के जंगल में रहस्यमयी ढंग से व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

जंगल में व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप
जंगल में व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप


महराजगंज: जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव निवासी किशुन भारती का शव रविवार की सुबह जंगल में निर्माणाधीन पुलिया के पास मिलने से हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, किशुन भारती शनिवार की रात साइकिल से रिश्तेदार के यहां समारोह में शामिल होने के लिए निकला था, लेकिन रात भर घर नहीं लौटा। रविवार की सुबह जंगल में उसका शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।

यह भी पढ़ें | रायबरेली में चोरों का आतंक! दो घरों से लाखों का माल किया साफ

हत्या की आशंका

सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक के सिर और सीने पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें | नाबालिग लड़की को भगाने की साजिश! कई लोगों को खिलाफ मामला दर्ज; फिर भी गिरफ्तारी नहीं

मृतक के बेटे संजीवन ने बताया कि वह अपनी मां को बाइक से रिश्तेदार के घर छोड़कर पहले ही चला गया था, जबकि पिता साइकिल से अकेले ही निकल गए थे। शव से करीब 200 मीटर दूर उसकी साइकिल बरामद हुई है, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है।

निचलौल थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार