महराजगंज के जोड़े के बीच हनीमून पर मारपीट, डॉक्टर पति को छोड़ फ्लाइट से लौटी नई नवेली दुल्हन, जानिये पूरी घटना

महराजगंज में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक नव-विवाहित जोड़े के बीच हनीमून पर मारपीट की घटना सामने आया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 February 2025, 4:30 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में शादी के दस दिन में ही एक नये जोड़े के रिश्ते में ऐसी खटास आ गई। दुल्हन ने अपने डॉक्टर पति समेत ससुराल पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं का केस दर्ज कराया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक दुल्हन सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है।

दुल्हन द्वारा पुलिस को दिए तहरीर के मुताबिक बीते 12 फरवरी को उसकी शादी निचलौल क्षेत्र के चमनगंज पुल के समीप रहने वाले डॉक्टर रत्नेश गुप्ता के साथ पूरे हिन्दू रीति रिवाज से शादी सम्पन्न हुई।

डॉक्टर रत्नेश गुप्ता जिला मुख्यालय पर अपना एक निजी अस्पताल चलाते है। आरोप है कि ससुराल पहुंचने के बाद उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया गया।

शिकायत में नवविवाहिता ने बताया कि मायके वाले ससुराल आकर समझा बुझा कर मामला शांत कराये और 19 फरवरी को वह पति के साथ गोवा चली गई।

आरोप है कि पति ने गोवा में भी उसके साथ मारपीट किया। घटना की जानकारी होने पर मायके वालों ने 22 फरवरी को फ्लाइट द्वारा लड़की को गोवा से घर बुला लिया।

इसके बाद लड़की तहरीर लेकर कोतवाली पहुंच गई।

नव विवाहिता ने ससुराल में हुए उत्पीड़न से लेकर गोवा में हुई मारपीट की पूरी घटना बताई कि पति ने गला दबाकर उसको जान से मारने का प्रयास किया है। मारपीट, दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस मामले में सदर कोतवाल सत्येन्द्र कुमार राय ने डाइनामाइट न्यूज़ से बात चीत में बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।