दूसरे दिन स्टेडियम में महिला मुक्केबाजों के बीच हुआ जमकर मुकाबला, इन खिलाड़ियों के सिर पर सजा ताज, जानें अपडेट

डीएन संवाददाता

छत्रपति शाहूजी महाराज स्टेडियम में चल रही बाॅक्सिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रदेश की कई महिला मुक्केबाजों ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बाॅक्सिंग प्रतियोगिता
बाॅक्सिंग प्रतियोगिता


महराजगंजः छत्रपति शाहूजी महाराज स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय सीनियर महिला आमंत्रण बाॅक्सिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी प्रदेश से आईं महिला मुक्केबाजों के बीच मुकाबला हुआ। 
पहला मुकाबला
सेमीफाइनल बाॅक्सिंग मुकाबले में 45 से 48 भारवर्ग में कानपुर की जानवी और झांसी की श्वेता पाल के बीच मुकाबला हुआ। इसमें कानपुर की जानवी विजेता रहीं। इसी भार वर्ग में दूसरा मुकाबला लखनऊ की कांती और कुशीनगर की तन्नु गौड के बीच हुआ जिसमें कुशीनगर की तन्नु को जीत की सफलता मिली। 48 से 50 किग्रा भार वर्ग में झांसी की निदा खान व लखनऊ की शिवानी के बीच हुए मुकाबले में झांसी की निदा विजेता रही। 50 से 52 किग्रा भार वर्ग में कुशीनगर की शिल्पा यादव और कानपुर की नेहा पाल के बीच बाॅक्सिंग का मैच हुआ। इसमें कुशीनगर की शिल्पा को जीत हासिल हुई। 
दूसरा सेमीफाइनल
0 से 52 किग्रा भार वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कानपुर की उम्मेनवा और महाराजगंज की कृति रौनियार के बीच खेला गया जिसमें महाराजगंज की कृति रौनियार  विजेता रहीं।
यह रहा खास
52 से 54 किग्रा भार वर्ग में प्रथम सेमी फाइनल मैच में कानपुर की आस्था विजई रही। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला महाराजगंज की रानी गौतम और कुशीनगर की आयुष प्रजापति के मध्य खेला गया जिसमें कुशीनगर की आयुष प्रजापति विजय रही। 54 से 57 किग्रा भार वर्ग में दूसरा सेमीफाइनल मैच लखनऊ की पूजा कुमारी और कुशीनगर की अपराजिता के बीच खेला गया जिसमें कुशीनगर की अपराजिता विजेता रही। 70 से 75 किग्रा भार वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले कुशीनगर की करुणा चौबे और महाराजगंज की प्रियंका यादव के बीच खेला गया जिसमें कुशीनगर की करुणा चौबे विजय रही। 70 से 75 किग्रा भार वर्ग में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले लखनऊ की खुशी रहेजा और कानपुर की शिखा सिंह के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ की खुशी रहेजा विजई रही।

बराबर रहा यह मैच
54 से 57 किग्रा भार वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला निशा परिहार कानपुर और पुष्पांजलि झांसी के मध्य खेला गया जो बराबर रहा यह मैच कल खेला जाएगा।










संबंधित समाचार