यूपी में अगस्त माह में हो सकती है अच्छी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक अगस्त माह में अच्छी बारिश हो सकती है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 2 August 2024, 7:23 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी में एक बार फिर से मॉनसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार अगस्त में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि इस दौरान गर्मी भी बढ़ेगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को बिजनौर, मुरादाबाद, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, रामपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा और आस-पास के इलाकों में भारी बरसात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

दूसरी ओर प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, संत कबीरनगर, श्रावस्ती, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, कानपुर, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया, अमरोहा, संभल, जालौन में भारी बरसात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Published : 
  • 2 August 2024, 7:23 AM IST