

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला एडिलेड ओवल में गुरुवार को खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म पर सभी की निगाहें टिकी हैं। इसी बीच अब बल्लेबाजी कोच कोटक ने दोनों के फॉर्म के बारे में बात की है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Img: Internet)
Adelaide: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला गुरुवार, 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में फिलहाल 0-1 से पीछे है। पहले मुकाबले में भारत को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। रोहित सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कोहली खाता भी नहीं खोल सके।
यह बात गौर करने वाली है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब आठ महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे हैं। इस लंबे ब्रेक के बाद दोनों का लय में लौट पाना चुनौतीपूर्ण रहा। पहले वनडे में नाकामी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी फॉर्म को लेकर सवाल उठने लगे। इन्हीं सवालों को लेकर भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलकर अपनी राय रखी।
Virat Kohli, Rohit Sharma and Shubman Gill in the nets at the Adelaide Oval. pic.twitter.com/jM9H0NfBvh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 21, 2025
कोटक ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों को खारिज करते हुए कहा, "मुझे ऐसा नहीं लगता कि उनकी फॉर्म में गिरावट है। उन्होंने आईपीएल खेला था और अच्छी तैयारी के साथ यहां आए थे। मुझे लगता है कि पहले वनडे में खराब प्रदर्शन मौसम और मैच रुकने की वजह से हुआ। मैच कई बार रुका, और जब बार-बार आपको अंदर-बाहर जाना पड़े, तो बल्लेबाजी आसान नहीं होती।"
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोच से पूछा गया कि क्या रोहित और कोहली को फॉर्म में वापसी के लिए कोचिंग की जरूरत है? इस पर कोटक ने जवाब दिया, "दोनों खिलाड़ी बहुत अनुभवी हैं। जब तक जरूरी न हो, ज्यादा हस्तक्षेप करना सही नहीं होता। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया आने से पहले पूरी तैयारी की थी। एनसीए में हमने उनके नेट सेशन के वीडियो भी देखे थे। ऐसे खिलाड़ियों के साथ भरोसा जरूरी होता है।"
कोच कोटक ने आगे कहा कि रोहित और विराट दोनों नेट्स पर अच्छी लय में नजर आए। "उन्होंने कल शानदार बल्लेबाजी की। वे फॉर्म में दिख रहे हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वे अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस सुबह 8:30 बजे होगा। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए "करो या मरो" जैसा होगा, जिसमें रोहित और कोहली का प्रदर्शन निर्णायक साबित हो सकता है।