एडिलेड में चमकेगा किंग कोहली का बल्ला, नजर आएगा ‘विराट’ अवतार; ऑस्ट्रेलिया के उड़ेंगे होश!

पर्थ वनडे में बिना खाता खोले आउट होने के बाद विराट कोहली अब एडिलेड में जोरदार वापसी के लिए तैयार हैं। यह मैदान उनके लिए हमेशा खास रहा है, जहां उन्होंने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 975 रन बनाए हैं। एडिलेड में उनका रिकॉर्ड शानदार है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 21 October 2025, 5:06 PM IST
google-preferred

Adelaide: भले ही विराट कोहली पर्थ में पहले वनडे में बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौटे हों, लेकिन वह एडिलेड के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पहले मैच में उनकी गति को भांपकर कोहली को दबाव में रखा, लेकिन दूसरे वनडे में किंग कोहली कंगारू गेंदबाजों के सामने मजबूती से लड़ते नजर आएंगे। यह केवल अनुमान नहीं, बल्कि आंकड़ों से भी पुष्टि होती है कि विराट कोहली एडिलेड के मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करते हैं।

एडिलेड में विराट का शानदार रिकॉर्ड

विराट कोहली को एडिलेड का मैदान बेहद पसंद है और यहां उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। उन्होंने अब तक एडिलेड में चार वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 61 की मजबूत औसत से कुल 244 रन बनाए हैं। इनमें से दो मैचों में उन्होंने शतक भी जमाए हैं। एडिलेड में विराट का केवल वनडे ही नहीं, बल्कि टेस्ट और टी20 में भी शानदार रिकॉर्ड है। कुल मिलाकर तीनों प्रारूपों में उन्होंने यहां 15 मैच खेले हैं और 65 की औसत से 975 रन बनाए हैं, जिनमें 5 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।

Virat Kohli will perform at Adelaide

विराट कोहली (Img: Internet)

पर्थ में विराट का कमबैक मैच रहा निराशाजनक

लगभग सात महीने बाद मैदान पर लौटे विराट का पर्थ वनडे में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। उन्होंने 8 गेंदें खेलीं, लेकिन कोई रन नहीं बना सके और मिशेल स्टार्क की गेंद को छेड़ते हुए अपना विकेट गंवा दिया। वहीं, उनके साथी और अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी केवल 8 रन ही बना सके। भारत ने पर्थ में बारिश से प्रभावित इस मैच में 131 रनों का कमजोर लक्ष्य रखा, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से आसानी से हासिल कर लिया।

एडिलेड में दिखेगा विराट-रोहित का जबरदस्त जलवा

पर्थ के निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों एडिलेड में जबरदस्त बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे। विराट का इस मैदान पर रिकॉर्ड उन्हें आत्मविश्वास देता है कि वे कंगारू गेंदबाजों को चुनौती दे सकते हैं। पहले मैच की हार से सबक लेते हुए भारत की टीम इस बार बेहतर प्रदर्शन के लिए कड़ी तैयारी कर रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में पहला वनडे जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, लेकिन अब एडिलेड में भारतीय बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से सबको चौंकाने की पूरी कोशिश करेंगे। किंग कोहली का एडिलेड में जलवा फिर से देखने को मिल सकता है।

Location : 
  • Adelaide

Published : 
  • 21 October 2025, 5:06 PM IST