Theft in Gorakhpur: गोला थाना क्षेत्र में लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की घटना ने सनसनी मचा दी। जहां चोरों ने लाखों रुपये के जेवर और घर के अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 January 2025, 10:28 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के दक्षिणांचल में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम गाजेगडहा में शुक्रवार रात एक बड़ी चोरी की घटना ने सनसनी मचा दी। चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवर, कपड़े, और बर्तन पर हाथ साफ कर दिया।

घर में अकेला रहता है छोटा भाई

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पीड़ित सूरज तिवारी अपने परिवार सहित दिल्ली में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका छोटा भाई चंदन गांव में अकेला रहता है। शुक्रवार रात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़कर अदंर प्रवेश किया और सभी कमरों को खंगाल डाला। चोर लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गए।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलने पर गोला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि चोरों ने घटना को बेहद सोच-समझकर अंजाम दिया है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।

गांव में दहशत का माहौल

इस चोरी की वारदात से गांव में भय का माहौल है। स्थानीय लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाए।

चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की जरूरत

गोला थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं। पुलिस प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जाए।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

Published : 
  • 5 January 2025, 10:28 AM IST