

यूपी के बाराबंकी से खौफनाक मामला प्रकाश में आया है। इस हैरान कर देने वाले मामले की पूरी कहानी जान कर आपके होश उठ जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों से एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 2 घंटे बाद जा रहा हूं, और उसके बाद उसका शव कमरे में लटकता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले में छानबीन कर रहे हैं उधर मृतक युवक की मां ने प्रेम प्रसंग की बात स्वीकारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बाराबंकी के सुमैय्या नगर में रहने वाले 22 वर्षीय अमन पाठक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक ने मौत से पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उसने दोस्तों से आखिरी बार बात की और लिखा- 'दो घंटे बाद जा रहा हूं'।
पुलिस को अमन का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की मां ने एक प्रेम प्रसंग का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि अमन का गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था। लड़की शादी के लिए दबाव बना रही थी।
अमन गुजरात में वेल्डिंग का काम करता था। कुछ दिन पहले लड़की ने उसे एक शादी में बुलाया। अमन ने पैसों की कमी बताई। इस पर लड़की ने खुद पैसे भेजकर उसे बुलवाया। घर आने पर परिवार को प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई। मां का आरोप है कि लड़की और उसके परिजनों ने उन्हें धमकियां देनी शुरू कर दीं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति की गुमशुदगी के पीछे भी लड़की का परिवार जिम्मेदार है। नगर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।