Beauty Tips: शादी-पार्टी में जाने से पहले फॉलो करें ये आसान टिप्स, फिर देखें ग्लो का जादू

शादी-पार्टी का सीजन जारी है और इसी के साथ खूबसूरती और ग्लो की जंग भी शुरू हो गई है। हर कोई सबसे अलग और हसीन दिखना चाहता है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में आप कुछ आसान टिप्स के साथ पूरी पार्टी में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर सकते हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 December 2022, 6:34 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: शादी-पार्टी का सीजन फिर से शुरू हो गया है और इसी के साथ खूबसूरती और ग्लो की जंग भी शुरू हो गई है। हर कोई सबसे अलग और हसीन दिखना चाहता है। ये जंग ज्यादातर महिलाओं में देखने को मिलती है। महिलाएं अक्सर ध्यान रखती है कि ऐसे मौकों पर उनका फेस हमेशा ग्लो करता रहे। अब हर बार में पार्लर जाना भी मुमकिन नहीं है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में आप कुछ आसान टिप्स के साथ पूरी पार्टी में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर सकते हैं।   

ब्यूटी टिप्स:
1. सबसे पहले चेहरे को फेसवॉश से अच्छी तरह साफ करें। आप चाहे तो गुलाबजल, एलोवेरा से क्लीजिंग भी कर सकते हैं।
2. फिर एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच गुलाब जल डालकर पानी के साथ पेस्ट तैयार करें, अब इसे चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें।  
3. फिर आप थोड़ा सा दही को पुरे फेस पर लगा कर आपने हाथ से 10 मिनट तक मसाज करे। फिर पानी से अच्छे से धो लें. स्किन चमकने लगेगी।
4. आधे चम्मच कोको पाउडर में एक चम्मच बेसन, एक चम्मच शहद और दो चम्मच नारियल का दूध को अच्‍छी तरह से मिलाएं और इसे चेहरे पर दस मिनट के लिए लगाकर रखें। सूख जाने पर पानी से धो लें। स्किन चमकने लगेगी।
5. एक चम्मच गाय के दूध में एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक छोटा चम्मच शहद और बादाम के पेस्ट को अच्छी तरह मिलाकर तैयार कर लें। अब इसे अच्‍छी तरह से चेहरे पर लगा लें। इसे तब तक लगा रहने दें जब तक यह सूख न जाए। फिर गुनगुने पानी से धो लें। चेहरे पर इंस्‍टेंट ग्‍लो आ जाएगा।

नोट: स्किन पर दही ब्लीच की तरह काम करता है, जिससे स्किन की टैनिंग रिमूव हो जाती है। स्किन पर नजर आने वाला कालापन भी गायब होता है। साथ ही दही स्किन की नमी बनाकर रखता है और स्किन टाइटनिंग भी करता है। जिनकी स्किन ऑयली है वो ऑयल बैलेंस के लिए भी दही का उपयोग कर सकते हैं।