महराजगंज: मौसम के मिजाज ने लोगों को हैरत में डाला; बिजली, बारिश और तेज हवाओं से पसरा सन्नाटा

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी सुबह आठ बजे मौसम ने अपने मिजाज बदलना शुरू कर दिया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

खुशनुमा मौसम
खुशनुमा मौसम


निचलौल (महराजगंज): मौसम वैज्ञानिकों ने करीब दो-तीन दिन पहले ही तेज हवाओं और बारिश को लेकर अलर्ट कर दिया था। मंगलवार को तेज धूप निकलने से लोग वैज्ञानिक भविष्यवाणी को लेकर तमाम अटकलें लगा भी रहे थे। बुधवार को सुबह सूर्यदेव निकले लेकिन आठ बजे बदली और तेज हवाएं चलने का सिलसिला शुरू हुआ।

बुधवार को तेज बारिश तो कभी रिमझिम इसके बीच कडकडाती आकाशीय बिजली ने लोगों को सहमा दिया। बदलते मौसम से किसान से लेकर सभी वर्ग खासा प्रभावित रहा। 

बोले किसान 
निचलौल के किसान वंशीधर, रहीम, शंकर आदि ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि इस समय मसूर, सरसों (दलहन, तिलहन) आदि की पैदावार पर तेज हवाओं का झोंका और बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है। अपनी गाढ़ी कमाई लगाकर उगाई फसल अब पकने वाली थी। सारे फूल भी झड़ गए हैं। इस बेमौसम बारिश ने हमारे सपनों पर पानी फेर दिया। 

फिर निकले गर्म कपड़े 
अचानक मौसम के बदलने के कारण अब लोगों के गर्म कपड़े बुधवार को फिर निकल गए। सड़कों पर लोग जैकेट, स्वेटर, शाल ओढे नजर आए। 

सूर्यदेव ने दिखाई झलक
शाम चार बजे के करीब सूर्यदेव ने अपनी हल्की झलक दिखाकर दूसरे दिन फिर आने का वायदा कर आधा घंटे बाद अस्त हो गए। 










संबंधित समाचार