Weather News: मौसम ने फिर बदली चाल, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी की संभावना

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है। कुछ जगहों पर बर्फबारी तो किसी जगह पर बारिश के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जानें डाइनामाइट न्यूज़ पर मौसम से जुड़ी अपडेट

जानें मौसम का ताजा हाल (फाइल फोटो)
जानें मौसम का ताजा हाल (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश के कई हिस्सों में मौसम करवट ले रहा है। कहीं पर बर्फबारी तो कहीं पर बारिश के कारण तापमान बढ़ता नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने भी कई जगहों पर बर्फबारी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, यहां पर होगी लगातार तीन दिन बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार भारत के अधिकतर राज्यों में अगले पांच दिनों तक लू चलने की संभावना नहीं है। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण राजस्थान के कई जिलों में हवाओं के साथ बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली-एनसीआर में भी सोमवार को मौसम हल्का ठंडा हुआ है। मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में गरज के साथ बहुत ही मामूली बारिश होने का अनुमान जताया है।

यह भी पढ़ें: फिर करवट लेगा मौसम, आज इन राज्यों में बारिश के आसार, जानें दिल्ली का हाल 

सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आसमान में बादल छाने के साथ तेज हवाओं ने गर्मी से राहत दी है। मौसम विभाग ने कई जिलों में आज हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और आस पास के इलाकों में हल्‍की बारिश की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: कहीं बारिश तो कहीं गर्म हवा का अलर्ट जारी, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज 

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश और बर्फबारी हो सकती है। राजस्थान के भी कई जिलों में बारिश की आशंक जताई जा रही है। 










संबंधित समाचार