Weather Update: कहीं बारिश तो कहीं गर्म हवा का अलर्ट जारी, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। कहीं बारिश तो कहीं गर्म हवा का एहसास हो रहा है। जानें मौसम से जुड़ा ताजा अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है। कहीं एक बार फिर से सर्दी के लौटने के आसार हैं तो कहीं पर गर्मी से लोग बेहाल हैं।
भारत मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी हिमालय और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में आंधी और बारिश आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक मध्य भारत में बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलगे 24 घंटों में बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: कहीं बरस सकते हैं मेघा, तो कहीं येलो अलर्ट जारी, जानें आपके शहर में मौसम का ताजा हाल
वहीं दूसरी ओर कुछ राज्यों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। गुजरात के कुछ इलाकों में मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर येल्लो अलर्ट जारी किया है। सौराष्ट्र और कच्छ में हीट वेव की स्थिति बनने की संभावना है।भारत के मौसम विभाग ने कहा है कि गुजरात का सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र गुरुवार तक हीटवेव की स्थिति में रहेगा। इस दौरान बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है।
पंजाब, पश्चिम राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ के अधिकांश स्थानों पर, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई स्थानों पर, विदर्भ, असम और मेघालय में कुछ जगहों पर दिन का तापमान तापमान सामान्य से 3.1 से 5.0 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: कहीं सूरज की तपिश से छूट रहे पसीने, तो कहीं बारिश की संभावना, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल