IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स के इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास

चेन्नई सुपरकिंग्स के इस साल आईपीएल में खराब प्रदर्शन से निराश होकर एक दिग्गज खिलाड़ी ने सन्यास ले लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 November 2020, 4:01 PM IST
google-preferred

अबूधाबीः चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑल-राउंडर खिलाड़ी ने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। 
 

ऑल राउंडर शेन वाटसन ने आईपीएल को कहा अलविदा
शेन वॉटसन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से रिटायरमेंट लेने का फैसला कर लिया है। उससे पहेले उन्होंने आईपीएल से सन्यास लेने की घोषणा की थी। चेन्नई के टीम प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि वाटसन ने चेन्नई टीम के रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच के बाद अपने फैसले के बारे में टीम साथियों और चेन्नई फ्रैंचाइजी को सूचित कर दिया था। वाटसन के इस फैसले के साथ उनके शानदार आईपीएल करियर का समापन हो गया।

 

ट्वीट कर दी जानकारी
 शेन वॉटसन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से रिटायरमेंट लेने का फैसला कर लिया है। शेन वॉटसन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वॉटसन ने लिखा कि संन्यास लेने का यह फैसला काफी कठिन होने वाला है लेकिन मैं पूरी कोशिश करूंगा। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मैं वास्तव में इस अद्भूत सपने को जीने के लिए हमेशा आभारी हूं।