Third Front: तीसरा मोर्चा बनाने और कांग्रेस की भूमिका को लेकर शरद पंवार का बड़ा बयान, जानिये क्या बोले गठबंधन पर

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) के मुखिया शरद पवार ने आज तीसरा मोर्चा बनाने और उसमें कांग्रेस की भूमिका को लेकर बड़ा बयान दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एनसीपी चीफ शरद यादव की मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस
एनसीपी चीफ शरद यादव की मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस


मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) के मुखिया शरद पवार ने आज तीसरा मोर्चा बनाने और उसमें कांग्रेस की भूमिका को लेकर बड़ा बयान दिया है। शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस के बिना तीसरा मोर्चा संभव नहीं है इसलिए कांग्रेस को साथ लेना जरूरी है। 

मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी भी देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है और देश की राजनीति में अहम योगदान है। शरद पवार से जब यह पूछा गया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व से लोग नाराज हैं, इस पर पवार ने कहा कि  सबको एक साथ बैठकर बात करनी होगी। इसके अलावा शरद पवार ने आज मनसे द्वारा राज्य सरकार को 3 मई तक मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद करने की चेतावनी पर भी राज ठाकरे को नसीहत दी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। अभी महंगाई और बेरोजगारी पर बोलने का समय है लेकिन इस पर कोई नहीं बोलता। 










संबंधित समाचार