गोरखपुर में नहीं थम रहा चोरों का आंतक, एक घर से उड़ाए लाखों के आभूषण
यूपी के गोरखपुर में चोर एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद में चोरों के आंतक से लोग परेशान हैं। गोला थाना क्षेत्र में पिछले दो सालों से चोरी की वारदात घटने की बजाए बढ़ रही हैं। क्षेत्र के लोगों में घरों की सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त है। लोग अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ताजा मामला ककरही गांव का है, जहां रविवार की रात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। मकान मालिक रामप्रगट शुक्ल वर्तमान में मुंबई में हैं और उन्हें इस घटना की जानकारी पड़ोसियों से मिली। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार चोरों ने रामप्रगट शुक्ल निवासी ककरही गोला कौड़ीराम मुख्य मार्ग पर स्थित बंद मकान का ताला तोड़कर घर को पूरी तरह से खंगाल दिया। चोर करीब 7 लाख के आभूषण को लेकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: बुजुर्ग महिला के घर में भीषण चोरी, लाखों के जेवर गायब, पुलिस जांच में जुटी
मकान स्वामी ने बताया कि चोर सोने-चांदी, जेवरात के अलावा घर में रखे महंगे कपड़े भी चुरा ले गए। घर के अंदर सभी अलमारियों के ताले टूटे मिले। चोरी के सामान की कीमत करीब 7 लाख रुपए है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गोला थाना के कौड़ीराम गोला मार्ग की यह तीसरी चोरी है। उन्होंने हल्का इंचार्ज पर आरोप लगाया कि इंचार्ज खनन के काम में व्यस्त रहते हैं और चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम रहे हैं।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:
यह भी पढ़ें |
Theft in Gorakhpur: गोला थाना क्षेत्र में लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी