महराजगंज: पीएम आवास की जांच करने पहुंची टीम को करना पड़ा ग्रामीणों के विरोध का सामना, बिना जांच किए ही लौट गई टीम

बृजमनगंज क्षेत्र में पीएम आवास योजना के जांच लिए पहुंची टीम का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया जिसके कारण टीम को बिना जांच किए ही वापस लौट जाना पड़ा। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 February 2023, 11:26 AM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनचिरैया में पीएम ग्रामीण आवास के चयन में धांधली की शिकायत पर जिला प्रशासन की टीम जांच करने पहुंची थी लेकिन गांव के लोगों के विरोध करने पर टीम को वापस लौटना पड़ा। ग्रामीणों का कहना था कि इसके पहले भी दो बार जांच किया जा चुका है, तो फिर बार-बार जांच क्यों किया जा रहा है? ग्रामीण शिकायतकर्ता को मौके बुलाकर जांच करने की मांग करने लगे।

बता दें कि बृजमनगंज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनचिरैया में पीएम आवास ग्रामीण में धांधली की शिकायत एक व्यक्ति ने जिला प्रशासन से किया था। जिसके बाद जांच धांधली का कराया गया था। जब जिला प्रशासन की टीम पुनः जांच के लिए गाँव में पहुंची तो ग्रामीणों ने बार-बार जांच कर परेशान करने का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की।

जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम में अतिरिक्त SDM सदर अमित गुप्ता भी मौजूद थे। मौके की गंभीर स्थिति को देख कोल्हुई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। ग्रामीणों के विरोध के बाद जांच टीम वापस लौट गई।

Published : 
  • 13 February 2023, 11:26 AM IST

Related News

No related posts found.