महराजगंज में राज्यपाल का कार्यक्रम छोड़कर भागने वाले नोडल अधिकारी पर होगा ये एक्शन

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद के आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी पर एक्शन की तैयारियां तेज हो गईं है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीएमओ एसके शुक्ला
सीएमओ एसके शुक्ला


महराजगंज: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को महराजगंज जनपद के दौरे पर पहुंचीं थी। इस कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी को बनटांगिया एवं मुसहर बस्ती से आयुष्मान कार्ड धारकों को बुलाने के लिए कहा गया था। बाद में कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया, जिसको लेकर नोडल अधिकारी नीरज लाल कन्नौजिया कार्यक्रम को आधा-अधूरा कार्यक्रम छोड़कर भाग लिये।

नोडल अधिकारी नीरज लाल कन्नौजिया का कार्यक्रम छोड़ने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज निवासी मैनुद्दीन की सऊदी अरब में हृदय गति रुकने से मौत, चालक का कर रहा था काम

इस मामले पर डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके शुक्ला ने बताया कि नोडल अधिकारी नीरज लाल कन्नौजिया का कभी भी किसी कार्यक्रम में सहयोग नहीं रहता है। हर वक़्त वह अक्सर कार्यक्रम को बीच में छोड़कर कर भाग जाते हैं।

सीएमओ यह भी बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी ने 05-05 बनटांगिया एवं मुसहर बस्ती से आयुष्मान कार्ड धारक को बुलाने के लिए बोला था। बाद में कार्यक्रम में संशोधन करते हुए 70 वर्ष से अधिक आयु वाले लाभार्थियों को बुलाने के लिए कहा गया लेकिन आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी नीरज लाल कन्नौजिया राज्यपाल के कार्यक्रम को गम्भीरता से न लेते हुए कार्यक्रम को अधूरा छोड़कर चले गये। जो राजकीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही है।

यह भी पढ़ें | महाराजगंज में देर रात 2 बाइकों में हुई भिड़ंत, एक की हालत गंभीर

इसके पहले भी आयुष्मान भारत योजना के कार्यों में लापरवाही के कारण नोडल अधिकारी के विरूद्ध जिलाधिकारी द्वारा प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गयी थी। नोडल अधिकारी को पूर्व में भी बार-बार मौखिक रूप से कार्यों में सुधार के लिये निर्देशित किया गया, परन्तु उनके द्वारा कोई सुधार नही किया गया।

सीएमओ ने बताया कि इस संबंध में यदि नोडल अधिकारी 2 दिन के अंदर नोटिस का जवाब नही देते हैं तो आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी नीरज लाल कन्नौजिया को प्रशासनकि पद से बर्खास्त कर दिया जायेगा।










संबंधित समाचार