एसएसबी व पुलिस की टीम को चकमा देकर सामान छोड़कर तस्कर फरार, चाइनीज लहसुन की बड़ी खेप बरामद

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल के निचलौल बार्डर पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। तस्कर सामान छोड़कर फरार होने में कामयाब रहे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 July 2024, 11:19 AM IST
google-preferred

निचलौल (महराजगंज): भारत-नेपाल के निचलौल बार्डर पर एसएसबी, कस्टम विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में तस्कर सामान छोड़कर फरार होने में सफल रहे।

भारी मात्रा में चाइनीज लहसुन की बड़ी खेप बरामद कर कस्टम को सौंप दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली पर चाइनीज लहसुन लादकर नेपाल से भारत आ रहे थे। मुखबिर की सूचना पर टीम सरहद से सटे भारतीय क्षेत्र ग्रामसभा कनमिसवा के पास पहुंची तो तस्कर सामान व ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गए।

कस्टम अधीक्षक रविंद्र तिवारी ने बताया कि तस्कर चाइनीज लहसुन को सिसवा बाजार ले जाने के फिराक में थे। मौके पर ट्राली से 102 बोरी लहसुन बरामद किया गया है। ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है।
ऐसे होता है काला खेल
चइनीज लहसुन की भारत में तस्करी कर भारी भरकम रकम कमाने के लिए तस्कर यह काला खेल खेल रहे हैं। तस्कर लहसुन को सीमावर्ती क्षेत्रों के इर्द-गिर्द बने गोदामों में डंप कर लेते हैं।

मौका मिलते ही ट्रैक्टर ट्राली की सहायता से सरहद पारकर भारत में प्रवेश करा दिया जाता है।

नेपाल में 80 से 90 रुपए प्रति किलो लहसुन आसानी से मिलता है।

भारत की मंडियों में 150 से 200 रुपए प्रति किलो बेचकर मोटी रकम कमाई जा रही है।   

Published : 
  • 4 July 2024, 11:19 AM IST

Advertisement
Advertisement