Fatehpur triple Murder के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, जानें क्यो किया Highway जाम

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर मचा बवाल। जब शव को पोस्टमार्टम के लिए नही भेजा तो किसान नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 April 2025, 6:31 PM IST
google-preferred

फतेहपुर :उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मंगलवार की सुबह हुए ट्रिपल मर्डर के बाद लोगं का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा। देर रात तक मृतक किसान नेता उनके भाई और बेटे का शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। इस लापरवाही के चलते गुस्साए किसान और परिवार के सदस्य नेशनल हाइवे-2 पर हंगामा करते हुए बैठ गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मंगलवार की सुबह यह दर्दनाक घटना आपसी रंजिश के कारण घटी। जब दबंगों ने किसान नेता,उनके भाई और बेटे पर गोलियां चला दीं। तभी मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। जिससे गांव में तनाव और डर का माहौल उत्पन्न हो गया। इस घटना के पश्चात, ग्रामीणों में हताशा और आक्रोश फैल गया है। जो प्रशासन की निष्क्रियता पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है। 

स्थानीय प्रशाशन पर लापरवाही के आरोप लगे

यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आती है। जहां स्थानीय पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। मृतकों के परिजनों का कहना है कि पुलिस को स्थिति को संभालने में विफल रहने पर जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। किसान संगठन इस मामले में न्याय की मांग को लेकर अड़े हुए हैं और वे पुलिस प्रशासन की करतूतों पर गंभीरता से ध्यान देने की अपील कर रहे हैं। आक्रोशित किसानों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि वे आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी मांग है कि पोस्टमार्टम में जानबूझकर देरी की जा रही है। ताकि आरोपियों को समय मिल सके। इस स्थिति से किसान संगठनों में भारी नाराजगी उत्पन्न हो गई है। 

पुलिस अधीक्षक ने अभियान चलाया

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को इंटेलिजेंस विंग, थाना खागा और थाना औंग की पुलिस ने चेकिंग शुरू की थी। इसी दौरान एक ब्लैक स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन अपराधियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें जवाबी कार्रवाई के दौरान दोनों आरोपी घायल हुए। 

(टिकैत) गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष की नेतृत्व में किसानों ने हाइवे पर धरना दिया

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में किसान हाइवे पर धरना देने के लिए जुट गए। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए जोरदार नारेबाजी की और उपरोक्त मामले में तुरंत दोषियों की गिरफ्तारी तथा निष्पक्ष जांच की मांग की। 

मुख्य आरोपियों के पास से पुलिस ने क्या बरामद किया

गिरफ्तार आरोपियों के नाम पीयूष सिंह (36) और सज्जन सिंह (38) हैं। इनके पास से दो तमंचे, तीन खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक स्कॉर्पियो कार, दो मोबाइल और ₹1700 नकद बरामद हुए हैं। ट्रिपल मर्डर के बाद इलाके में तनाव फैल गया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसके चलते ग्रामीणों में कुछ हद तक संतोष देखा जा रहा है।

Published :