फेसबुक और उससे जुड़ी भिन्न एप की सेवा कई घंटे बाधित रहने के बाद बहाल हुई

डीएन ब्यूरो

फेसबुक ने कहा कि गुरुवार को इस सोशल मीडिया वेबसाइट और इससे जुड़ी अन्य एप को इस्तेमाल करने में यूजर्स को जो परेशानी आई थी उसे दूर कर दिया गया है और सेवाएं अब बहाल हो गई हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर


सैन फ्रांसिस्को: फेसबुक ने कहा कि गुरुवार को इस सोशल मीडिया वेबसाइट और इससे जुड़ी अन्य एप को इस्तेमाल करने में यूजर्स को जो परेशानी आई थी उसे दूर कर दिया गया है और सेवाएं अब बहाल हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: उपभोक्ता की जानकारी एकत्रित करने के आरोप में अमेरिका में फेसबुक के खिलाफ जांच की घोषणा

कम्पनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘ आज दिन में लोगों को फेसबुक और उससे जुड़ी अन्य कई एप को इस्तेमाल करने में दिक्कत पेश आ रही थी। समस्या अब दूर कर दी गई है... असुविधा के लिए हमें खेद है।’’

फेसबुक ने कहा कि ‘सेंट्रल सॉफ्टवेयर सिस्टम’ में परेशानी के कारण कई घंटों के लिए कनेक्टिविटी धीमी रही।

यह भी पढ़ें: गूगल-फेसबुक ने किया नियमों का उल्लंघन.. लगा 455,000 डॉलर का जुर्माना

कई यूजर्स ने ट्विटर पर इसको लेकर नाराजगी भी जाहिर की थी।

‘डाउनडेक्टर’ ने कहा कि लोगों को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 45 मिनट से फेसबुक का इस्तेमाल करने में परेशानी शुरू हुई थी।  (भाषा)










संबंधित समाचार