उपभोक्ता की जानकारी एकत्रित करने के आरोप में अमेरिका में फेसबुक के खिलाफ जांच की घोषणा

अमेरिका में न्यूयाॅर्क की अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी) लेटिटिया जेम्स ने फेसबुक के खिलाफ उपभोक्ताओं के ईमेल से जुड़ी गोपनीय जानकारियां अवैध तरीके से एकत्रित करने के आरोपों की जांच की घोषणा की है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Updated : 26 April 2019, 1:07 PM IST
google-preferred

न्यूयार्क: अमेरिका में न्यूयाॅर्क की अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी) लेटिटिया जेम्स ने फेसबुक के खिलाफ उपभोक्ताओं के ईमेल से जुड़ी गोपनीय जानकारियां अवैध तरीके से एकत्रित करने के आरोपों की जांच की घोषणा की है।

जेम्स के कार्यालय की ओर से गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में इस आशय की जानकारी दी गयी। विज्ञप्ति के अनुसार ऑटर्नी जनरल जेम्स ने गुरुवार को फेसबुक द्वारा बिना इजाजत 15 लाख उपभोक्ताओं की गोपनीय जानकारियां संग्रहित करने के आरोपों की जांच करने की घोषणा की। विज्ञप्ति के मुताबिक फेसबुक ने जिन लोगों की गोपनीय जानकारियां अनुचित तरीके से संग्रहित की है उनकी संख्या 15 लाख के बजाय करोड़ों हो सकती है।

विज्ञप्ति में कहा गया, “फेसबुक द्वारा नये उपभोक्ता के ईमेल पासवर्ड सत्यापन प्रक्रिया के जरिये 15 लाख लोगों की गोयपनीय जानकारियां संग्रहित करने की बात कही जा रही है, लेकिन इनकी संख्या करोड़ों में हो सकती है। ”उधर, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अमेरिका के संघीय अभियोजक फेसबुक द्वारा कई बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों को उपभोक्ताओं की निजी जानकारियों का इस्तेमाल करने की अनुमति दिये जाने का खुलासा होने के बाद उसके खिलाफ आपराधिक मामले की जांच कर रहे हैं। (वार्ता)

No related posts found.