भारत में 24 मार्च को रिलीज होगी 'द सेंस ऑफ एन एन्डिंग'

डीएन ब्यूरो

भारतीय फिल्मकार रितेश बत्रा की फिल्म 'द सेंस ऑफ एन एन्डिंग' भारत में 24 मार्च को रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी लेखक जूलियन बार्न्‍स के उपन्यास 'द सेंस ऑफ एन एन्डिंग' पर आधारित है। बाफ्टा अवार्ड के लिए नामांकित हो चुके लेखक-निर्देशक बत्रा ने फिल्म 'द लंच बॉक्स' से प्रसिद्धि हासिल की थी।

फिल्म 'द सेंस ऑफ एन एन्डिंग'
फिल्म 'द सेंस ऑफ एन एन्डिंग'


मुंबई: भारतीय फिल्मकार रितेश बत्रा की फिल्म 'द सेंस ऑफ एन एन्डिंग' भारत में 24 मार्च को रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी लेखक जूलियन बार्न्‍स के उपन्यास 'द सेंस ऑफ एन एन्डिंग' पर आधारित है। बाफ्टा अवार्ड के लिए नामांकित हो चुके लेखक-निर्देशक बत्रा ने फिल्म 'द लंच बॉक्स' से प्रसिद्धि हासिल की थी। उनकी हालिया फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के बारे में है जो अपने अतीत से डरा हुआ है और उससे कई रहस्यमयी बातें जुड़ी हुई हैं, जो उसे जीवन की वर्तमान परिस्थिति के बारे में फिर से सोचने पर मजबूर कर देती हैं।

यह भी पढ़ें: बाफ्टा में देव पटेल को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार

यह भी पढ़ें | सलमान खान की फिल्म 'भारत' ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़ , बनाया नया रिकॉर्ड

उपन्यास की कहानी पर फिल्म बनाने के बारे में बत्रा ने कहा, "'द सेंस ऑफ एन एन्डिंग' उन उपन्यासों में से हैं, जिन्हें मैं हमेशा अपने साथ लेकर चलता हूं। साल 2011 में पहली बार पढ़ने के बाद से यह हमेशा से मेरी पसंदीदा उपन्यास बनी हुई है।"

फिल्म में ऑस्कर विजेता अभिनेता जिम ब्रॉडबेंट, शार्लोट रैमप्लिंग, हैरियट वाल्टर, मैथ्यू गूडबे, फ्रेया मेवोर जैसे कलाकार हैं। 

यह भी पढ़ें | दीपिका, प्रियंका ने ऑस्कर के बाद पार्टी में बिखेरे जलवे

यह भी पढ़ें: महेश भट्ट से मांगी गई फिरौती, पुलिस ने मामला सुलझाया

फिल्म की पटकथा निक पेन ने लिखी है और इसका निर्माण डेविड थॉम्पसन और एड रूबिन ने संयुक्त रूप से किया है।  (आईएएनएस)










संबंधित समाचार