भारत में 24 मार्च को रिलीज होगी ‘द सेंस ऑफ एन एन्डिंग’
भारतीय फिल्मकार रितेश बत्रा की फिल्म ‘द सेंस ऑफ एन एन्डिंग’ भारत में 24 मार्च को रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी लेखक जूलियन बार्न्स के उपन्यास ‘द सेंस ऑफ एन एन्डिंग’ पर आधारित है। बाफ्टा अवार्ड के लिए नामांकित हो चुके लेखक-निर्देशक बत्रा ने फिल्म ‘द लंच बॉक्स’ से प्रसिद्धि हासिल की थी।