रायबरेली: सीएचसी में मृतक के परिजनों ने लगाया बदसलूकी का आरोप, जमकर हंगामा

डीएन ब्यूरो

रायबरेली के खीरों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक युवक के परिजनों ने स्टाफ व कुछ बाहरी लोगों पर बदसलूकी व इलाज में कोताही बरतने का इल्जाम लगाकर हंगामा काटा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मामले में आपबीति बताता मृतक का परिजन
मामले में आपबीति बताता मृतक का परिजन


रायबरेली: खीरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेवनपुर गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक मौत हो गई। युवक घर से तीन दिन पहले रोजी-रोटी कमाने के लिए गोवा पहुंचा था। वहां तबीयत बिगड़ जाने पर वह शुक्रवार को घर वापस लौट आया था। उसकी तबीयत अचानक और ज्यादा बिगड़ गई। परिजन उसे इलाज के लिए लेकर सीएचसी खीरों पहुंचे। जहां पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि मृतक के परिजनों व कुछ ग्रामीणों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया। जबकि डॉक्टर का कहना है कि परिजन उसे मृत अवस्था में लेकर सीएचसी पहुंचे थे। परिजन व कुछ ग्रामीणों ने सीएचसी में घंटों तक जमकर हंगामा काटा। सीएचसी में हुए हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा दिया। घटना में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: सस्ते इलाज के लिये जिला अस्पताल आये रोगी को डॉक्टर ने भेजा अपने निजी अस्पताल, बनाया मोटा बिल

परिजनों के अनुसार सेवनपुर गांव के राकेश लोधी (32 वर्ष) पुत्र पूरन तीन दिन पहले रोजगार के लिए गोवा गया था। वहां उसकी तबीयत अचानक बहुत बिगड़ गई। जिससे वह वहां से वापस घर लौट आया। घर पहुंचते ही शुक्रवार की दोपहर बाद अचानक उसकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए लेकर सीएचसी पहुंचाया गया। वहां उसे मृत घोषित किया गया। सीएचसी की इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर मनोज मिश्रा ने बताया कि युवक के परिजन उसे मृत अवस्था में सीएचसी लेकर पहुंचे थे।

बताते हैं कि मृतक की पत्नी गर्भवती है। वह भी सीएचसी में मौजूद थी। पति की मौत की जानकारी होने पर उसकी चीख पुकार से सीएचसी परिसर गूंज उठा। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों व कुछ ग्रामीणों ने सीएचसी में हंगामा काटना शुरु कर दिया। इस पर अन्य वार्डों में भर्ती कुछ रोगियों के तीमारदारों ने ग्रामीणों को समझाया और हंगामा करने से मना किया। जिस पर कुछ ग्रामीण व मृतक के परिजन अन्य रोगियों व उनके तीमारदारों से मारपीट करने पर आमादा हो गए। सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने मामले को समझा- बुझाकर शांत कराया। 

यह भी पढ़ें | Priyanka Gandhi: रायबरेली पहुंची प्रियंका गांधी ने हनुमान मंदिर में टेका मत्था, मिला ये बड़ा आशीर्वाद, देखिये खास VIDEO

एसएचओ देवेंद्र भदौरिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में कोई तहरीर अभी तक नहीं दी गई है, तहरीर मिलने पर जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।










संबंधित समाचार