Gorakhpur Airport: गोरखपुर एयरपोर्ट से उड़ानों के निरस्त होने का सिलसिला जारी, परेशानियों से जूझ रहे यात्री

डीएन ब्यूरो

उड़ानों के अचानक रद्द हो जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



गोरखपुर: उत्तर प्रदेश गोरखपुर से देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए उड़ान भरने वाले विमानों का निरस्त होने का सिलसिला जारी है। कई विमानों के उड़ान न भरने के कारण यात्रियों को इन दिनों भारी परेशानियों को सामना करना पड़ा रहा है। इसी बीच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी DGCA ने एक फैसला किया है। 

यह भी पढ़ें: Bureaucracy: यूपी में 20 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिये पूरी ट्रांसफर सूची

DGCA ने 1 अप्रैल से 5 जुलाई के बीच विमानों में सामने आई गड़बड़ियों के बाद उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके तहत स्पाइस जेट की मुंबई की उड़ान बृहस्पतिवार को निरस्त कर दी गई। इसके साथ ही शुक्रवार से 31 जुलाई तक मुंबई, दिल्ली, कानपुर और वाराणसी के लिए विमान कंपनी ने अपनी सभी उड़ाने निरस्त कर दी हैं। 

गोरखपुर एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विजय कौशल बताया कि अभी फिलहाल 31 जुलाई तक गोरखपुर से स्पाइस जेट की सभी उड़ाने निरस्त होने की जानकारी मिली है।

यह भी पढ़ें: Jorhat Airport: जोरहाट एयरपोर्ट के रनवे से फिसला Indigo विमान, बाल-बाल बचे 98 यात्री

स्पाइस जेट के कई विमानों में तकनीकी खराबी सामने आने के बाद 8 हफ्ते के लिए उड़ानों पर रोक लगाई है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि गोरखपुर से स्पाइस जेट की उड़ानें आगे भी प्रभावित हो सकती हैं। 

उड़ानों के अचानक रद्द हो जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।










संबंधित समाचार