DGCA से पहले हरकत में आई Air India, जांच में चौंकाने वाला खुलासा?
एयर इंडिया ने हाल ही में अपने बेड़े के सभी बोइंग 787 और बोइंग 737 विमानों में ईंधन नियंत्रण स्विच (FCS) के लॉकिंग तंत्र का एहतियाती निरीक्षण पूरा कर लिया है। यह घोषणा महज एक तकनीकी कार्रवाई नहीं बल्कि उस ‘प्रोएक्टिव एप्रोच’ का प्रतीक है, जिसकी भारतीय उड्डयन क्षेत्र को आज सबसे अधिक जरूरत है।