Sonbhadra News: इलाज के लिए लाया गया बंदी पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से हुआ फरार, महकमे में हड़कंप
सोनभद्र जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया बंदी पुलिस को चकमा देकर फ़रारहो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: जिला जेल में निरुद्ध बंदी शनिवार को लगभग 7 बजे जिला अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसे स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फरार बंदी पर लड़की के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रखने के मामले में म्योरपुर थाना में अपहरण का मुकदमा दर्ज था। पिछले करीब दो महीने से वह जेल में बंद था।
यह भी पढ़ें |
Sonbhadra Encounter: लूटकांड का हुआ पर्दाफाश, बदमाशों के साथ ऐसे भिड़ी पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपहरण के मामले में जेल में बंद पंकज कुमार बिहार के पूर्वी चम्पारण का रहने वाला हैँ और म्योरपुर के किरबिल में कुछ समय से निवास कर रहा था। पिछले नवंबर महीने में दसवीं की छात्रा के अपहरण और दस लाख की फिरौती मांगने के मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पंकज को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें |
Sonbhadra Robbery: देखिए कैसे युवक ने खुद रची लूट की साजिश, कारण जानकर उड़ जाएंगे होश
इसके बाद से ही वह जेल में निरुद्ध था। शुक्रवार की शाम उसे सांस में दिक्क़त होने पर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। लेकिन शनिवार की शाम सात बजे के लगभग पुलिस और अस्पताल के स्टॉफ को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस जल्द ही फरार बंदी को पकड़ने का दावा कर रही हैँ।