नई शिक्षा नीति प्राचीन और समृद्ध विरासत को रेखांकित करती है: मंगुभाई पटेल

डीएन ब्यूरो

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि नई शिक्षा नीति में कई ऐसे तथ्य हैं, जो हमें अपनी प्राचीन विरासत की ओर ले जाते हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल (फाइल फोटो)
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल (फाइल फोटो)


उज्जैन: मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि नई शिक्षा नीति में कई ऐसे तथ्य हैं, जो हमें अपनी प्राचीन विरासत की ओर ले जाते हैं। हम भारत के बारे में कितना जानते हैं, यह आज हमारे सामने प्रश्न है।

पटेल आज यहां विक्रम विश्वविद्यालय में शिक्षा समागम कार्यक्रम में भारतीय ज्ञान परम्परा पर एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि अपने देश की संस्कृति को फिर से लोगों के बीच ले जाने के लिये विद्या भारती कई वर्ष से प्रयत्न कर रही है। 

हमारी सांस्कृतिक विरासत और परम्परा के पुनर्विचार के लिये विद्या भारती शिक्षा समागम का आयोजन करती रही है। उन्होंने कहा कि वे आज के इस उदात्त सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये सभी को साधुवाद देते हैं। (वार्ता)










संबंधित समाचार