Food Festival Delhi-6: मशहूर खाद्य महोत्सव ‘दिल्ली-6 का आगाज, यहां चखें पुरानी दिल्ली का जायका, जानिये इसकी खासियत

डीएन ब्यूरो

बहुप्रतीक्षित खाद्य महोत्सव ‘दिल्ली-6’ की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर लोग पुरानी दिल्ली के व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

खाद्य महोत्सव ‘दिल्ली-6’ की शुरुआत
खाद्य महोत्सव ‘दिल्ली-6’ की शुरुआत


नई दिल्ली: बहुप्रतीक्षित खाद्य महोत्सव ‘दिल्ली-6’ की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर लोग पुरानी दिल्ली के व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे।

यहां ओखला के क्राउन प्लाजा में जारी खाद्य महोत्सव के 13वें संस्करण में पुरानी दिल्ली की गलियों के मशहूर ‘खानसामों’ को शामिल किया गया है, ताकि खाने का एक अनूठा अनुभव मिल सके। खाद्य महोत्सव में लोग ‘चांदनी चौक की गलियां’ में भी खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक यह महोत्सव ‘बाजार-ए-पुरानी’ की थीम पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें चांदनी चौक की मशहूर ‘पराठे वाली गली’ के खाने के साथ ही कबाब और विभिन्न तरह की कुल्फी का भी स्वाद लिया जा सकता है।

इतना ही नहीं ‘दिल्ली-6’ में ‘दही भल्ला’, ‘गोलगप्पे’, ‘आलू चाट’, ‘मटर कुलचा’ और ‘छोले भटूरे’ समेत 100 से अधिक विकल्प उपलब्ध हैं।

यह महोत्सव तीन मार्च तक जारी रहेगा।










संबंधित समाचार